क्रिमी टॉमेटो स्पैगटी
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Apr, 2017
परोसने के लिए
- गार्लिक ब्रेड
बनाने की विधि -एक चौड़े
नॉन-स्टिक पैन में जैतून का तेल गरम करें, लहसुन डालकर मध्यम आंच पर कुछ
सेेेकेंड तक भुन लें। चिली फ्लैक्स, टमाटर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें
और मध्यम आंच पर रखें, बीच-बीच में हिलाते हुए 6 से 8 मिनट तक पका लें।
सन-ड्राईड टॉमेटो चैरी टमाटर, चीज, फ्रेश क्रीम, स्पैगटी और काली मिर्च
पाडउर डालकर हल्के हाथों मिला लें और मध्यम आंच पर, बीच-बीच में हिलाते हुए
,2 मिनट के लिए पका लें। चीज से सजाकर गार्लिक ब्रेड के साथ तुरंत परोसें।
#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!