घर पर खुद बनाए फूलों से बना फेस मास्क और पाए चमकती त्वचा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Apr, 2017
कमल और बादाम से बना फेस मास्क
कमल का फूल
त्वचा को हाइड्रेट रखता है और बहुत समय तक त्वचा को नम बनाये रखता है। यह
रोम छिद्रों को कसता है त्वचा को प्राकृतिक रूप से उजला बनाता है। कमल की
5-6 पंखुड़ियां लें और उसे दूध के साथ पीसें। अब इस मिश्रण में बादाम का
पाउडर मिलाएं और इसे चेहरे पर लगायें। कुछ देर बाद पानी से धो डालें। कमल
और बादाम के तेल से बना हुआ फेस मास्क आपके चेहरे को चमक प्रदान करता है।
#जानें 10 टिप्स: पुरूषों में क्या पसंद करती हैं लडकियां