6 of 6 parts

इन टिप्स के साथ होगा ससुराल गैंदा फूल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Jun, 2016

इन टिप्स के साथ होगा ससुराल गैंदा फूल
इन टिप्स के साथ होगा ससुराल गैंदा फूल
सास-बहू का रिश्ता आज की सास-बहू शोषक और शोषित की पारंपारकि छवि की कैद से पूरी तरह से आजाद हो गई है। यह बदलाव अचानक नहीं आया, बल्कि दो दशक पहले से ही समय के साथ दोनों पीढियों ने एक-दूसरे की भावनाओं और जरूरतों को समझना शुरू कर दिया था। उसी सतत प्रयास की वजह से आज उनके रिलेशन में इतना खुलापन दिखाई देता है। दरअसल पढी-लिखी होती  पुरानी पीढी की महिला ने बदलते वक्त की नब्ज को पहचान लिया था।

उसे यह मालूम था कि जीवन में खुश रहने केलिए अब हमें नई पीढी के साथ कदम मिलाकर चलना होगा। यही वजह है कि आज की कामकाजी बहू जब शाम को ऑफिस से घर लौटती है तो सास न केवल उसके लिए चाय बनाती है, बल्कि उसकी अनुपस्थिति में अपने पोते-पोतियां का भी ख्याल रखती है।

यही वजह है कि आज की बहू सास को अपने साथ शॉपिंग के लिए ले जाती है तो कभी पार्लर। दोनों एक-दूसरे की आजादी का सम्मान करते हुए साथ मिलकर घरेलू जिम्मेदारियों का निर्वाह करती है।
इन टिप्स के साथ होगा ससुराल गैंदा फूल Previous
how to make good relationship with your daughter in law, how to become a good mother in law, Building a Strong Relationship with daughter in law, family relationship, relationship tips in hindi

Mixed Bag

Ifairer