5 of 5 parts

पत्नी/प्रेमिका को हैप्पी रखने के टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 May, 2013

पत्नी/प्रेमिका को हैप्पी रखने के टिप्स
पत्नी/प्रेमिका को हैप्पी रखने के टिप्स
कम्युनिकेशन गैप- एकदूसरे की भवनाओं को ना समझ पाने की स्थिति और शेयर ना करने की स्थिति में वैवाहिक जीवन में टेंशन उत्पन्न हो जाता है।

समाधान- अपने साथी से अपने मन की भावनाएं और बातों को शेयर करें। अपने साथी से यह उम्मीद ना रखें कि वह बिना कहे आपके मन की बात को समझ लेगा। साथी की कोई बात अच्दी लगने पर खुल कर प्रशंसा करें और कमियों की तरफ भी उसका ध्यान दिलाएं। उपरोक्त बातों को ध्यान में रखकर और उन्हें अपनाकर आप अपने वैवाहिकजीवन को सुखी बना सकते हैं और साथ ही अपने साथी का दिल पर राज भी कर सकते हैं।
पत्नी/प्रेमिका को हैप्पी रखने के टिप्स Previous
happy wife and girlfriend

Mixed Bag

Ifairer