घर में खुद बनाए सुरक्षित सेनिटाइजर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 May, 2017
कैसे बनाए?
दालचीनी और लौंग युक्त सेनिटाइजरदालचीनी और लौंग दोनों
में ही एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक विशेषताएं होती हैं। इस सेनिटाइजर को
बनाने के लिए एक कप पानी को उबालकर ठंडा कर लें और उसमें दो चम्मच रबिंग
अल्कोहल (सर्जिकल स्पिरिट) डालें। अब इसमें आधा चम्मच विटामिट ई ऑयल डालें
और अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण में एक चम्मच दालचीनी पाउडर और एक चम्मच
लौंग पाउडर डालें। सभी सामग्रियों को अच्छे से मिलाने के बाद इस पानी को एक
छोटे से स्प्रे बोतल में छान लें। आपका अपना सेनिटाइजर तैयार है।
#वक्ष का मनचाहा आकार पाएं