डिनर में बनाएं लजीज कटहल कबाब
By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 May, 2017
बनाने की विधि
कटहल को तब तक उबालें जब तक वे बिल्कुल मुलायम न हो
जायें। कटहल को छान लें और चम्मच से इसे अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें कोई
भी गांठ नहीं होनी चाहिए। तेल को छोड़कर बाकी सभी सामग्री इसमें मिला दें और
पूरे मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण को 18-20 बराबर टुकड़ों
में बांट लें। इनकी छोटी-छोटी लोई या पेडे बनाकर हाथो से गोल करें और फिर
दबाकर चपटा कर कटलेट की शेप में ढाल लें। कटलेट बनाते समय अपनी हथेलियों
में थोड़ा सा तेल लगायें जिससे ये हाथों में चिपके नहीं। अब इन कटलेट को
ब्रेड क्रम्ब में लपेटें। तवे को तेज आंच पर गर्म करें और फिर उसमें तेल
डालकर उसे और गर्म होने दें। अब उसपर कटलेट को रखकर दोनों तरफ से पलट-पलटकर
पकाएं।
#लडकों की इन 8 आदतों से लडकियां करती हैं सख्त नफरत