आप घर पर पड़ी चीजों से ऐसे बना सकते हैं Keychain....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2018
कार,टू व्हीलर, कमरा,अलमारी के अलावा ऐसी और भी बहुत सी चीजें हैं जिनके लिए चाबियां इस्तेमाल की जाती हैं। इतनी सारी चाबियों की आसानी से पहचान करने के लिए कीचेन यानि चाबी के छल्लों को जरूरत पड़ती है। आप भी घर पर पड़ी चीजों को कीचेन में लगाकर आसानी से चाबी के छल्ले बना सकते हैं।
क्ले से इस तरह बनाएं कीचेन
जरूरी सामग्री
- क्ले
- सांचे
- पेंट
- रिंग (चाबी में डालने के लिए)
ऐसे बनाएं चाबी का
छल्ला
1. सबसे पहले
क्ले को
बेलन के
साथ फ्लैट कर लें।
2. अब सांचे के साथ
इसे काट
लें और
इस बात
का ध्यान रखें गीली
क्ले पर
ही चेन
लगाने के
लिए छेद
कर लें।
फिर इसके
बाद इसे
सूखने के
लिए छोड़
दें।
3. जब यह
सूख जाए तो इस
पर पेंट
करें और
चेन लगा
लें।
#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...