Summer Special: मैंगो लड्डू बनाने की हैं ये रेसिपी....
By: Team Aapkisaheli | Posted: 21 May, 2017
गर्मियों का सीजन और आम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता हैं। आप सभी आम की कई तरह की रेसिपी का जरूर आनंद ले रहे होंगे। लेकिन क्या कभी आपने मैंगो लड्डू खाया है? नहीं तो चलिए आज हम आपको मैंगो लड्डू बनाने की रेसिपी बता रहे हैं। यह बनाने में बेहद आसान हैं और खाने में भी लजीज है।
सामग्री-आम का पल्प - आधा कप
कंडेंस्ड मिल्क - आधा कप
नारियल का बूरा पाउडर- एक कप
इलायची का पाउडर- एक चम्मच
मिक्स सूखे मेवे- आधा कप
#बॉलीवुड डीवाज के फेवराइट बने झुमके