इस होली में जरूर बनाए नाचोज ‘मक्के के चिप्स’
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Mar, 2017
होली आने में बस कुछ ही दिन बाकी है। हां हां मुझे मालूम है कि आप इस समय बहुत बिजी होंगी। लेकिन मैं आपके काम की ही बात करने जा रही हूं। जी हां अगर आप अपने घर आने वाले मेहमान के लिए कुछ स्पेशल बनान चाहती हैं तो इस होली में मक्के के चिप्स जरूर बनाए। यकीन मानिए ये बेहद लजीज चिप्स बच्चों के साथ बड़े भी बहुत चाव से खाएंगे।
सामग्री -मक्की का आटा- 1 कप (150 ग्राम)
गेहूं का आटा- ½ कप (75 ग्राम)
तेल- 2 टेबल स्पून
नमक- स्वादानुसार
हल्दी पाउडर- ¼ छोटी चम्मच
अजवायन- ¼ छोटी चम्मच
तेल- तलने के लिए
-> सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips