2 of 2 parts

इस होली में जरूर बनाए नाचोज ‘मक्के के चिप्स’

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Mar, 2017

इस होली में जरूर बनाए नाचोज ‘मक्के के चिप्स’
इस होली में जरूर बनाए नाचोज ‘मक्के के चिप्स’
नाचोज बनाने विधि किसी बड़े प्याले में मक्के का आटा लीजिए और इसमें गेहूं का आटा, नमक और हल्दी पाउडर डाल दीजिए। साथ ही, अजवायन मसलकर और तेल भी डाल दीजिए सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें। फिर, हल्के गरम पानी की सहायता से थोड़ा सख्त आटा गूंथ लीजिए। आटे को ढककर 10 से 15 मिनिट के लिए रख दीजिए ताकि आटा फूलकर सैट हो जाए। इतना आटा गूंथने में ¾ कप से कम पानी का इस्तेमाल हुआ है। आटा सैट होने के बाद, हाथ को थोड़े से तेल से चिकना कर लीजिए और आटे को थोड़ा सा मसल लीजिए। मक्के के चिप्स बनाने के लिए आटे से छोटी-छोटी लोइयां तोड़कर तैयार कर लीजिए। एक लोई उठाकर हाथों से गोल कर लीजिए और फिर इसे दबाकर पेड़े जैसा बना लीजिए। इसके बाद, चकले और बेलन को थोड़े से तेल से चिकना कर लीजिए। फिर, लोई को बिल्कुल पतला चपाती की तरह बेलकर तैयार कर लीजिए। बेलते समय लोई बार-बार उठाकर रखने में चिपक रही है, तो चकले को घुमाकर ही इसे बेलिए। पूरी बेलने के बाद कांटे (फॉर्क) की मदद से इसे गोद लीजिए।  गोदने के बाद, इसे कटर की सहायता से बीच से आधा करते हुए काट लीजिए। अब इन्हें तिकोने शेप में काटकर तैयार कीजीए। कड़ाही में तेल गरम कर लीजिए। हल्के गरम तेल में नाचोज तले जाएंगे। तेल चैक कर लीजिए। हाथ को कड़ाही के ऊपर रखिए और हल्की गर्माहट लग रही हो, तो तेल उपयुक्त गरम है। इसके बाद, सावधानी से नाचोज चिप्स उठाकर कड़ाही में तलने के लिए डाल दीजिए। नाचोज चिप्स को दोनों ओर से अच्छे गोल्डन ब्राउन होने तक तल लीजिए। इसी बीच, दूसरी लोई से भी नाचोज चिप्स तैयार कर लीजिए नाचोज चिप्स के नीचे से गोल्डन ब्राउन होते ही पलट दीजिए। तले हुए मक्के के चिप्स निकालकर नैपकिन पेपर बिछी प्लेट में रख लीजिए। सारे मक्के के चिप्स को इसी तरह फ्राय कर लीजिए। एक बार के चिप्स तलने में 5 मिनिट लग जाते हैं। कम मसाले के नाचोज चिप्स बनकर तैयार हैं।

चटपटे बनाने के लिए

मसालेदार नाचोज बनाने के लिए एक प्याले में ½ छोटी चम्मच नमक, ½ छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर, ½ छोटी चम्मच अमचूर पाउडर और ¼ छोटी चम्मच काली मिर्च पाउडर डालकर मिक्स कर लीजिए। इस मसाले को मक्के के चिप्स के ऊपर हल्का-हल्का डालते हुए छिड़क दीजिए और मिला दीजिए। क्रिस्पी और मसालेदार नाचोज चिप्स बनकर तैयार है। नाचोज चिप्स को सालसा मेयोनीज, चीजी डिप या अपनी मनपसंद डिप के साथ में परोस सकते हैं।

-> गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में


इस होली में जरूर बनाए नाचोज ‘मक्के के चिप्स’Previous
how to make nachos chips recipe at home, Starters, Vegetarian Food, Non Vegetarian Food, Desserts

Mixed Bag

Ifairer