स्वाद और सेहत से भरा पाइनएप्पल रायता
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Apr, 2017
बनाने की विधि
पाइनएप्पल का रायता बनाने के लिये 100 ग्राम पाइनएप्पल को
छोटे-छोटे टुकड़ों में काटिये और मिक्सी की मदद से पेस्ट बना लीजिये और
अलग से 100 ग्राम पाइनएप्पल लेकर उसे छोटे छोटे टुकड़ों में काट कर तैयार
कर लीजिए। पैन को गैस पर रखिये और इसमें अनानास का पल्प व इसके बाद चीनी
डालकर चमचे से लगातार चलाते हुए इसे पकाएं। पाइनएप्पल के पेस्ट और चीनी के
बाद, कटे हुए पाइनएप्पल के टुकड़ों को पैन में डाल कर थोड़ा सा पका लीजिये
ताकि पाइनएप्पल का कच्चापन खत्म हो जाये। पाइनएप्पल के अच्छा गाढ़ा दिखने
और सुगंध आने तक पका लीजिये। पाइनएप्पल को हल्का सा पकाने के बाद गैस को
बंद कर दीजिये। पकाये हुये पाइनएप्पल को एक प्लेट में निकाल लीजिये और ठंडा
होने दीजिये। पाइनएप्पल के ठंडे होने के बाद, फैंटे हुये दही में डाल
लीजिये। साथ ही साथ नमक और थोड़ा सा हरा धनिया डाल कर अच्छे से सभी सामग्री
के मिलने तक मिला लीजिये। तैयार अन्नानास के रायते के ऊपर जरा सा भुना
जीरा पाउडर डाल कर गार्निश कर लीजिये। पाइनएप्पल का रायता परोसने के लिये
तैयार है, आपका जब मन करे तब इस स्वादिष्ट रायते को बनाकर खाइये और
खिलाईये।
#तिल ने खोला महिला के स्वभाव का राज