घर पर खुद बनाए पिज्जा पॉकेट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 Mar, 2017
कई बार ऐसा होता है कि जो चीज हम बाहर रेस्ट्रोरेंट या होटल में खाते हैं तो उसे खुद बनाने की कोशिश करते हैं लेकिन हमसे कोई ना कोई चूक जरूर हो जाती हैं तो आज हम आपको पिज्जा पॉकेट बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। जो बहुत ही आसान है। यकीन मानिए आप अगर घर में इसे बनाएंगी तो सभी लोग आपकी खूब तारीफ करेंगे। तो ये अच्छा मौका अपने हाथ से कुछ स्पेशल बनाने का।
सामग्री
आटा लगाने के लिए सामग्रीमैदा - 2 कप
ऑलिव ऑयल- 2 टेबल स्पून
ड्राई एक्टिव यीस्ट - 1 छोटी चम्मच
चीनी - 1 छोटी चम्मच
नमक - आधी छोटी चम्मच
पिज्जा स्टफिंग के लिए सामग्रीमोजेरीला चीज - कद्दूकस की हुई
पिज्जा सॉस - 1 कप
बीन्स - 1 कप (बारीक कटी हुई)
शिमला मिर्च -1 (लम्बाई में पतली-पतली कटी हुई)
स्वीट कॉर्न - 1 कप
बंद गोभी - आधा कप
काली मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच
नमक - 1 छोटी चम्मच
ऑलिव ऑयल - 1 छोटी चम्मच
-> उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...