कुछ इस तरह शब्दों से निखारे अपने करियर को
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Mar, 2016
रेज्यूमे राइटिंग
अगर रेज्यूमे को व्यक्तित्व का आइना कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा। अगर आप किसी भी नौलरी के लिए कहीं आवेदन करते हैं तो आपका रेज्यूमे जानदार होना चाहिए,जिसमे आपकी सारी खूबियां अंकित हो। कई बार ऎसा भी होता कि आपका रेज्यूमे काफी अच्छा होता है लेकिन फिर भी आपको नौकरी नहीं मिल पाती। इसलिए मार्केट में आपकी रेज्यूमे को आपकी जॉब के अनकूल बनाने के लिए कई रेज्यूमे राइटर मौजूद हैं। रेज्यूमे राइटर के रूप में आप ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स, जैसे-नौकरी डॉट कॉम, मोनस्टर डॉट कॉम आदि में जॉब की तलाश कर सकते हैं।