कुछ इस तरह शब्दों से निखारे अपने करियर को
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Mar, 2016
होस्ट राइटर
होस्ट राइटर एक अनसंग हीरो की तरह होता है जो पूरी जंग अकेले ल़डता है और नाम किसी और का हो जाता है। आपको यह सोचकर आश्चर्य होता होगा कि फेमस पर्सनाल्टी अपनी ऑटोबायोग्राफी को कैसे अच्छी तरह कागजों पर उकेर देते हैं। जबकि इनमें से सभी अच्छे लेखक भी नहीं होते हैं। कई तो ऎसे होते हैं जिनके पास पेन उठाने तक का वक्त नहीं होता तो इस तरह के लोग होस्ट राइटर को हायर करते हैं। जो उनके विचारों के आधार पर किताब तैयार करते हैं इसके बदले उन्हें एक अच्छी खासी मोटी रकम भी अदा की जाती है। दरअसल, होस्ट राइटर किताब लिखने का Rेडिट नहीं मिलता है। फिर भी होस्ट राइटर को आज स्टोरी राइटिंग, किताब, मैमोरी, ऑटोबायोग्राफी आदि को लिखने के लिए हायर किया जाता है।