होम मैनीक्योर, पैडीक्योर 6 टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Jan, 2015
पैरों के लिए पेडीक्योर
वाटर थेरेपी
पेडीक्योर के लिए आप एक टब में गुनगुना पानी भर लें। उसमें चुटकी भर खाने वाला सोडा, शैम्पू, हाईड्रोजन पर आक्सॉइड की कुछ बूंदें मिलाकर झाग बनाएं और उसमें 5-8 मिन तक के लिए पैर को डुबोकर बैठें। स्क्रबर से पैरों को साफ करें, व एडियों को प्यूमिक स्टोन द्वारा रगडें। फिर पानी से पैरों को निकालकर अच्छी तरह से पोंछ लें।
मसाज थेरेपी
पैरों में मसाज करने से पहले आरेंज स्टिक पर थोडी सी रूई लपेटकर नाखूनों के बीच फंसी मैल को भली-भांति निकाल लें। क्यूटिकल रिमूवर से मृत त्वचा को निकाल दें। अब क्रीम लगाकर पैरों की 10-15 मिनट तक मालिश करें। मालिश ऊपर घुटनों की ओर से शुरू होते हुए नीचे उंगलियों की तरफ लाएं।