1 of 6 parts

पत्नी की नाराजगी दूर करने के उपाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Nov, 2017

पत्नी की नाराजगी दूर करने के उपाय
पत्नी की नाराजगी दूर करने के उपाय
शादी जीवन का एक खूबसूरत पडाव है। हर किसे के जीवन में ये समय आता है। विवाह के बाद जीवन साथी को हमराही, हमसफर, हमदर्द ना जाने कितने ही ऐसे नामों से नवाजा गया है। इन नामों को अर्थ भी है और महत्त्व भी है। लेकिन अफसोस कि अधिकांश पुरूष महिला के सिर्फ पति ही बन कर रह जाते हैं। हमदर्द या हमराही नहीं बन पाते हैं। तुम्हारा दर्द मेरा है और मेरा दर्द तुम्हारा है यह भाव मन में होने पर ही प्यार जंवा होता है और प्यार के जवां होने पर ही जीवन साथी करीब आता है। नजदीकिया तभी बढती हैं जब दर्द को काफी पास से समझने और दूर करने की कोशिश की जाती है। पति देव ने पत्नी का दर्द समझना तो दूर संवेदना व्यक्त नहीं की अफसोस जाहिर नहीं किया तो उसे पत्नी की निकटता भी नहीं मिली। उलटे वह अपनी पत्नी की नजर में खूंखार, बर्बर और निर्दयी व्यक्ति बन गया। जरा आप ही सोचिए, जो पति की नजर में एक खूंखर और बर्बर व्यक्ति बन जाएगा तो क्या कभी वह प्यार की बूंद को पी सकेगा! चुंबक की तरह धन को घर की ओर खींचता है ये पौधा

राशि से जानें, कितना वफादार है आपका पार्टनर 

किसी को भी वश में करने के वशीकरण उपाय





पत्नी की नाराजगी दूर करने के उपाय Next
Ways to Calm Down an Angry Wife, How to Deal with an Angry Wife, how to Calm Down an Angry Wife, how to keep lovingly relationship, relationship tips, how to maintain love after marriage in relationsh,hindi

Mixed Bag

Ifairer