मातृत्व का सुख हो दर्द रहित प्रसव
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Sep, 2016
मां बनना महिला का सपना होता है पर जाने अजाने वह प्रसव के दर्द को ले कर चिंतित रहती हैं जबकि आज विज्ञान इतनी तरक्की कर चुका है कि प्रसव से कतई नहीं घबराना चाहिए। प्रसव की प्रथम अवस्था हलके दर्द से प्रारंभ होती है। इस अवस्था में गर्भाशय का मुंह धीरे धीरे खुलता है। करीब 10 सेंटीमीटर मुंह खुलता है। तभी शिशु को बाहर निकलने का मार्ग मिलता है। प्रथम प्रसव में करीब 12 से 16 घंटे और द्वितीय प्रसव में 8 से 12 घंटे लगते हैं। इस दौरान होने वाला दर्द गर्भाशय की मांसपेशियों में होने वाले संकुचन के कारण होता है। जब गर्भाशय का मुंह पूरा खुल जाता है तब शिशु नीचे सरकना प्रारंभ करता है।