पुराने दर्द से झट से पाए निजात
By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 Nov, 2016
वजह जानने की कोशिश करें
पुराने दर्द को ठीक करने के लिए पहले यह
जानने की कोशिश करें कि इसके पीछे का कारण क्या है। इसकी पहचान करना बेहद
जरूरी है। वैज्ञानिकों के मुताबिक कभी-कभी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हो पाता,
यह नर्वस सिस्टम को डैमेज कर देती है जिस पर ध्यान नहीं दिया जाता। ऐसी
स्थिति में जब भी सर्दियां आती है तो भयंकर दर्द का सामना करना पड़ता है।
कमजोरी के कारण भी होता है दर्ददर्द
दो तरह का होता है अगर इसका कारण चोट नहीं है तो इसके पीछे थकान और कमजोरी
जैसे कारण भी हो सकते हैं। पुराने दर्द के पीछे अक्सर खेल के दौरान लगी
चोट, चोट लगी जगह पर दोबारा चोट लग जाना, कार दुर्घटनाओं या फिर सिरदर्द,
डायबिटीज, गठिया और कैंसर भी हो सकता है।