2 of 2 parts

आपके चेहरे कीस्किनडैडको खत्म करेंगे ये टिप्स

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Jan, 2018

आपके चेहरे की स्किन डैड को खत्म करेंगे ये टिप्स
आपके चेहरे कीस्किनडैडको खत्म करेंगे ये टिप्स
बादाम- डैड स्किन सेल्स हटाने के लिए बादाम रामबाण है। रात को 10 बादाम पानी या दूध में भिगोने के लिए रख दें। सुबहे इसके छिलके उतार कर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। सूखने पर गुनगुने पानी से धो लें। हफ्तें में दो बार लगाने से आपको फर्क दिखाई देने लगेगा। चीनी और जैतून का तेल- शुगर और जैतून के तेल का इस्तेमाल मॉइस्चराइजर के रूप में भी कर सकते हैं। इसको लगाने से दो फायदे होते है। एक तो डैड स्किन हटती है और दूसरा डार्क होंठों से छुटकारा मिलता है। इस मिश्रण को तैयार करने के लिए  2 से 3 चम्मच जैतून का तेल,  शहद के 2 से 3 चम्मच, थोड़ा सा नींबू का रस और शुगर मिलाएं। कुछ मिनट तक लगाए रहने के बाद इसे गुनगुने पानी से धो लीजिए। आप एक हफ्ते में एक बार या दो बार इसका उपयोग करने से चेहरे पर निखार आने लगेगा।  

#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...


आपके चेहरे की स्किन डैड को खत्म करेंगे ये टिप्सPrevious
Beauty Tips,Beauty Care,Make-Up tips

Mixed Bag

Ifairer