5 of 5 parts

बच्चों के सामने कैसे करें रोमांस

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 Jan, 2014

बच्चों के सामने कैसे करें रोमांस
बच्चों के सामने कैसे करें रोमांस
फायदे - अपने लिए अलग से समय ढूंढने की जरूरत नहीं, ना ही छोटा सा किस करने के लिए बच्चें के सोने का इंतजार करने की जरूरत होगी। माता-पिता बनने के बाद पति-पत्नी के बीच का रोमांस फीका नहीं पडेगा। आपके दांपत्य जीवन में दूरियां और नीरसता नहीं आएगी। बच्चे, महिला और पुरूष के आपसी विस्तृत संबंधों के प्रति जागरूक बनते है। बच्चें को यह नहीं लगेगा कि सबके मम्मी-पापा आपस में प्यार करते है और आप सिर्फ झगडा करते है, क्योकि आपको प्यार करते वे देखते जो नहीं।
अगर कभी-कभी आप पति को प्यार करेंगी या उन्हें समय देगी तो बच्च जलन महसूस कर चिढेगा कि आज पापा को ज्यादा अहमियत क्यो दी जा रही है। मम्मी उसके साथ क्यो नहीं खेल रही और समय नहीं बिता रही, लेकिन अगर यह चीज आपके डेली रूटीन में होगी तो बच्चें ईष्र्या महसूस नहीं करेगा।
बच्चों के सामने कैसे करें रोमांस Previous
romance in front of children

Mixed Bag

Ifairer