रिमझिम का मौसम में सेफ रखने के लिए 8 ईजी टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 25 Jun, 2015
टिप्स-
पालतू के लिए
बरसात का असर अपके पालतू कोभी झेलना पडता है। अगर घरमें कुत्ता या पक्षी है तो उस पर भी ध्यान दें। पक्षी केपिजरे की सफाई कर उसे सीधी हवा वाली जगह से हटाएं पिंजरें में बुरादा या नमी सोखने वाली कोई दूसरी चीज डालें।
कुत्ते के रहने की जगह को साफ करें। उसके खाने के बर्तन भी बदल दें। बारिश में उसके खाने पर फफंूद ना जमे, इस बात का भी विशेष ध्यान रखें। उसे हवा व पानी से बचाएं, बेहतरहोगा पशुचिकित्सक से मिल कर सलाह लें कि और किन बातों का ध्यान रखा जाए।