हेल्दी रहने के लिए हेल्दी बाइट्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Mar, 2015
कैलोरीज का ध्यान रखने से बेहतर होगा कि आप खाने में वेरायटीज कलर्स और ताजगी को महत्ता दें। भोजन में जितने ज्यादा कलर्स होंगे, उतना ही वो हेल्दी और पोषक होगा, जैसे गाजर, हरी सब्जियां, टमाटर चटनी, ताजा फल, छाछ, दही आदि।