हॉट सीजन में कूलिंग सिस्टम को कूल बनाने के टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Apr, 2015
गर्मियों के शुरू होते ही हम ठंडी चीजों का प्रयोग करने लगते हैं दरअसल, समर में वातावरण में नमी काफी बढ जाती है। आने वाले दिनों में तापमान और बढेगा। ऎसे में कूलर, एसी, पंखे और फ्रिज की खास की देखभाल बहुत जरूरी है। बाहर का तापमान 40-41 डिग्री क्यों ना हो लेकिन घर के अंदर का माहौल कूल रहना चाहिए। जिससे तेज गर्मी से राहत मिल सके। यहां हम बता रहे हैं, कूलिंग सिस्टम की कूलिंग बनाये रखने के लिए कुछ कारगर उपाय अपनाएं और कूलिंग सिस्टम की कूलिंग रहे कूल-कूल...