गर्मियों में तैलीय त्वचा के लिए उबटन जो निखारे त्वचा को ...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 May, 2015
गर्मियों के दिनों में तैलीय त्वचा से अधिक तेल स्रावित होता है। इस समस्या से निजात पाने के लिए दो चम्मच चने या अरहर की दाल को रात में आधे कप दूध में भिगो दें। सुबह महीन पीसकर चेहरे पर लगाएं। तत्पशचात ठंडे पानी से धो दें।