Summer होगी कूल,आपका स्टाइल हॉट
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 Apr, 2015
गर्मियों शुरू होते ही कुछ लाइट और कलरफुल कपडें पहनने का मन ही करता है। लाइट कलर में व्हाइट, पिंक, लाइट ब्लू, ग्रीन, यलो, ऑरेंज और साथ में प्रिंट हो तो क्या बात है। वहीं बॉलीवुड में वैसे तो हर अभिनेत्री का भी ऎसा ही कुछ स्टाइल और अंदाज देखने को मिलता है। वैसे अभी कुछ समय अभिनेत्री जैकलिन फर्नाडीज रॉय में लाइट कलर के आउटफिट और शॉट पेंट ने तो सबका मन मोह लिया, खासतौर पर गल्र्स। तो इस हॉट गर्मियों को कूल फैशनेबल दिखने के लिए शॉट को अपनी वॉडरोब में शामिल कीजिए।