ऐसे करें कंघी की सफाई
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2017
कंघी सारी रात पानी में डुबोकर रखें, इससे कंघी से गंदगी ढीली पड जाती है
तथा सुबह जब आप ब्रश से इसे साफ करेंगे तो ये गन्दगी आसानी से निकल जाएगी।
इसके बाद साबुन और ब्रश से आप बाकी की सफाई कर सकते हैं।
#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!