1 of 1 parts

कवर पेज देखी: भाई-बहन की जुगलबंदी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Aug, 2016

कवर पेज देखी: भाई-बहन की जुगलबंदी
भाई-बहन का रिश्ता सबसे पवित्र माना गया है इसके लिए एक खास त्यौहार रक्षाबंधन बना है आज देशभरे में रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। तो भला ऐसे में हमारी बॉलीवुड जगत की अभिनेत्री हुमा कुरैशी कैसे पीछे रहतीं। हुमा ने अपने भाई शाकिब कुरैशी के साथ फेमिना मैग्जीन सिम्बर 2016 के लिए फोटोशूट कराया है। बॉलीवुड जगत की कई बडी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हुमा कुरैशी अब और ज्यादा हॉट एण्ड बोल्ड नजर आने लगी हैं।
बॉलीवुड जगत में अभिनेत्री हुमा गैग्स ऑफ वासेपुर, एक थी डायन, डेढ इश्किया और बदलापुर जैसी फिल्मों से अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं।
हिन्दी फिल्मों में हुमा स्ट्रांग रोल करने वाली हुमा निजी जिंदगी में बहुत इमोशनल और सादगी भरी हैं।

हुमा का पहला कार्शियल ऐड नेरोलैक पेंट्स बॉलीवुड के किंग यानी के शाहरूख खान के अपोजिट था।

बॉलीवुड जगत में हुमा ‘गैग्स ऑफ वासेपुर, एक थी डायन, डेढ इश्किया और बदलापुर’ जैसी फिल्मों से अपनी बेहतरीन अदाकारी का लोहा मनवा चुकी हैं।


Huma qureshi and saqib saleem on cover of Femina magazine September 2016, magazine photshoot, fashion, borther and sister relationship, Huma qureshi laest photoshoot for femina magazine September 2016

Mixed Bag

Ifairer