1 of 1 parts

कांस फेस्टिवल 2018:हुमा कुरेशी को इस अर्थी कलर के सूट ने दिया यूनिक लुक....

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 May, 2018

कांस फेस्टिवल 2018:हुमा कुरेशी को
इस अर्थी कलर के सूट ने
दिया यूनिक लुक....
कांस फिल्म फेस्टिवल 2018 शुरू हो चुका है। अब इस फेस्टिवल में बॉलीवुड हसीनाएं अपने आउटफिट्स से नए-नए लुक दिखाने को तैयार है। अब कंगना दीपिका के बाद हुमा कुरेशी भी रेड कार्पेट पर अपनी अदाओं का जादू चलाने में पीछे नहीं है।  इस बार हुमा का स्टाइल कुछ अलग था। गाउन की बजाए उन्होने पैंट सूट पहना था। हुमा ने निखिल थाम्पी का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना था। अर्थी कलर के इस सूट पर पलैटेनियम वर्क किया हुआ था। जो उन्हें यूनिक लुक दे रहा था। 
हुमा पर यह स्टाइल कॉफी सूट कर रहा था। ज्वैलरी की बात करें तो उन्होने गले में नेकलेस पहना हुआ था। लाइट मेकअप और हेयरस्टाइल उन्हें परफैक्ट लुक दे रहा था। 

#आसान Totka अपनाएं अपार धन-दौलत पाएं...


huma qureshi, look , cannes festival 2018

Mixed Bag

Ifairer