पति भी हो सकते हैं अच्छे शेफ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Apr, 2013
किचन में पति की उपस्थिति को सराहें। अगर उन्हें सलाद काटना, पूरियां तलना अच्छा लगता है। तो उनकी इस भावना की कद्र करें। कई महिलाएं किचन में पति की मौजूदगी पर दिक्कत होती है, उन्हें लगता है कि पति देव के किचन में रहने से किचन का सारा सामान बिखरेगा, काम कम और बातें ज्यादा होने लगेंगी। ऎसी सोच हमेशा सही नहीं है। यह जानने की कोशिश करें कि क्या आपके पति की किचन के कामों में वाकई रूचि है। तो संडे को किचन उनके हवाले कर दें। उनके हाथ से तैयार फ्राइड राइस और पनीर कोफ्ता आपकी पाक कला को भी मात दे सकते हैं।