3 of 6 parts

कैसे बेहतर हो आपकी मैरिड लाइफ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Aug, 2013

कैसे बेहतर हो आपकी मैरिड लाइफ  कैसे बेहतर हो आपकी मैरिड लाइफ
कैसे बेहतर हो आपकी मैरिड लाइफ
1- दाम्पत्य की अटूट कडी है " विश्वास " और विश्वास पर ही पति-पत्नी का रिश्ता टिका होता है, इसलिए इसमें शक न लाएं क्योंकि अगर यह एक बार आ जाता है तो पूरी जिंदगी लग जाती है टूटी कडी जोडने में, इसलिए जरूरी है कि विश्वास की नींव हिलने न दें बल्कि इतनी मजबूत बनाएं कि प्रचंड आंधी भी इसे हिला न सके।
2-विवाह के बाद अपनी गृहस्थी, बचत व निवेश की योजनाएं बनाएं और इसके साथ फैमिली प्लानिंग भी करके चलें ताकि अनचाहे गर्भ से बचा जा सके और अपनी सुविधानुसार फैमिली बढाई जा सके।
कैसे बेहतर हो आपकी मैरिड लाइफ  Previousकैसे बेहतर हो आपकी मैरिड लाइफ  Next
husband,wife,love

Mixed Bag

Ifairer