1 of 1 parts

पति-पत्नी रोमांस समस्याओं पर बात जरूर करें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Oct, 2017

पति-पत्नी रोमांस समस्याओं पर बात जरूर करें
आमतौर पर पति-पत्नी रोमांस समस्याओं के बारे में बात करने से कतराते हैं, नतीजन रोमांस समस्या बढती जाती है। इतना ही नहीं इस मामले में महिलाएं कभी पहल नहीं करतीं। ऎसे में पुरूषों को चाहिए कि उनका व्यवहार ऎसा हो कि उनकी पत्नी उनसे हर बात शेयर कर सके। आइए जाने रोमांस समस्याओं के बारे में कैसे बात करे। जब भी किसी महिला कोई रोमांस संबंधी समस्या होती है, वह बताने से हिचकती है। सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरूषों के साथ भी ऎसी ही स्थिति होती है। ऎसे में समस्या बढने की आशंका बराबर बनी रहती है। इसलिए अपने साथी से अपनी समस्या जरूर शेयर करें। यदि आप अपने साथी से अपनी सारी बातें शेयर करते हैं तो आपको चाहिए कि आप अपने साथ से उन बातों को शेयर करने में भी सहज रहें जो आपने अब तक नहीं की है और बात करने से पहले से इन बातों का ध्यान रखें।
समझ के साथ अपनापन दें- यदि आपका साथी आपसे कुछ बात करने का इच्छुक है लेकिन कह नहीं पर रहा तो आपको चाहिए कि आप अपने साथी को दिलासा दिलाएं कि आप हरदम उसके साथ है इसीलिए कोई भी परेशानी है तो वह आपसे आराम से शेयर कर सकता है।

संवाद में सहजता रखें- किसी भी बात को अपने साथी को बताने के लिए जरूरी है कि आप अपने साथी से लगातार संवाद करते रहें। यदि आप दोनों के बीच अच्छी तरह से बातचीत होगी तो आप सहज रूप से अपनी बात कह सकेंगे।

प्यार जताएं-यदि आप अपने साथी को अपनी कोई रोमांस समस्या से रूबरू करवाने जा रहे हैं तो आप उसे सीधे-सपाट शब्दों में न कहें बल्कि उसके लिए थोडा समस लें और अपने साथी को बातचीत और प्यार से सहज बनाएं। सामान्य बातचीत के बाद ही अपने समस्या बताएं।

#क्या देखा अपने: दीपिका पादुकोण का ग्लैमर अवतार


Husband wife romance, Husband wife romance problems, Husband wife

Mixed Bag

Ifairer