1 of 1 parts

किचन में वक्त बिताना अच्छा लगता है : रिशीना कंधारी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 05 July, 2019

किचन में वक्त बिताना अच्छा लगता है : रिशीना कंधारी
मुंबई। ‘इशारों इशारों में’ की अभिनेत्री रिशीना कंधारी का कहना है कि किचन में कूकिंग और बेकिंग करते हुए वक्त बिताना अच्छा लगता है।
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की आने वाली शो ‘इशारों इशारों में’ की टीम ने हाल ही में अपने दूसरे प्रोमो की शूटिंग की। इस प्रोमो में पूरा परिवार और आस-पड़ोस के लोग योगी (अभिनेता मुदित नायर) के जन्मदिन को मनाने के लिए एकत्रित होते हैं।

इस सेलीब्रेशन को और मजेदार बनाने के लिए रिशीना किचन जाती है और शेफ की टोपी को पहनती है। रिशीना कार्यक्रम में योगी की बड़ी भाभी का किरदार निभा रहीं हैं, उन्होंने सेट पर सभी के लिए मफिन्स बनाया।

रिशीना ने एक बयान में कहा, ‘‘खाना बनाना मेरी कई शौक में से एक है और किचन में कूकिंग और बेकिंग करते हुए वक्त बिताना अच्छा लगता है। मैं अकसर विभिन्न व्यंजनों के साथ प्रयोग करती रहती हूं और कुछ नए डिशेज बनाने का प्रयास करती हूं।’’
(आईएएनएस)

#तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय


Rishina Kandhari

Mixed Bag

Ifairer