1 of 3 parts

अपने पाटर्नर के सच्चे प्यार को ऐसे पहचानें

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Feb, 2019

अपने पाटर्नर के सच्चे
प्यार को ऐसे पहचानें
अपने पाटर्नर के सच्चे
प्यार को ऐसे पहचानें
जिंदगी में हर किसी को कभी न कभी प्यार हो ही जाता है, चाहे वो स्कूल या कॉलेज लाइफ में हो या फिर शादी के बाद। जब यह फीलिंग किसी के दिल में आ जाती है तो उसे दुनिया में अपने पार्टनर के अलावा सब झूठ लगने लगते है। उसकी कही गई हर बात पर वह यकीन करने लगता है। उसी के साथ अपनी जिंदगी के ख्वाब देखने शुरू कर देता है और यहां तक की वह उसी से अपनी पर्सनल लाइफ भी शेयर करने लगता है। हो सकता है किसी पर खुद से भी ज्यादा यकीन करने पर बाद में आपको पछताना पड़े।इसलिए हम आपको बता रहे है कि आप कैसे अपने पाटर्नर के सच्चे प्यार पहचानें।   
आपसे हो दिन की शुरुआत- अगर आपका ब्वायफ्रैंड सच में आपसे प्यार करता है तो वह दिन की शुरुआत भी आपसे ही करेगा। सुबह उठते ही वह सबसे पहले आपको  मैसेज के जरिए गुड मार्निंग जरूर कहेगा।

समझेगा आपके काम की अहमियत- प्यार का मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपना जरूरी कामकाज छोड़ कर उसी से सारा दिन फोन पर बात करते रहें। प्यार के साथ-साथ जो आपके काम की कद्र करें और सिर्फ कुछ पल के साथ में खुशी महसूस करे वही सच्चा प्यार है।

आपके लिए फिक्रमंद -आपका ब्वॉयफ्रैंड किसी के सामने आपकी तारीफ करता है लेकिन गलती हो जाने पर वह आपको उसे सुधारने के लिए सुझाव भी दे। इसका मतलब है कि सच में उसे आपकी फिक्र है। 


#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


अपने पाटर्नर के सच्चे
प्यार को ऐसे पहचानें  Next
Love and Romance,Relationship,our partner true love, Identify , true,love, partner

Mixed Bag

Ifairer