मनचाहा प्रोमोशन चाहिए तो अपनाएं यह टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 July, 2013
मन में ना रखें बातें
कंपनी अगर किसी दिक्कत से गुजर रही हो या कोई ऎसी मुश्किल उसके सामने आ खडी हुई हो, जिसके समाधान के लिए आपको कोई बेहतरीन आइडिया आपको सूझ रहा हो तो उसे स्वयं बॉस के सामने पेश करें। संगठन में आपका योगदान भी बहुत मायने रखता है। आप कंपनी को आगे बढाने के कुछ प्लैन तैयार कर सकती हैं तो उसे भी करें। बातों से ज्यादा अहमियत आपके काम की होती है। आपकी ऎसी भूमिका आपको कंपनी का अच्छा कर्मचारी होने का तमगा तो दिलाएगी ही, आप प्रोमोशन की हकदार भी हो जाएंगी।