3 of 5 parts

फुटवेअर ऎसा जो बदल दें आपका अंदाज

By: Team Aapkisaheli | Posted: 26 Oct, 2013

फुटवेअर ऎसा जो बदल दें आपका अंदाज फुटवेअर ऎसा जो बदल दें आपका अंदाज
फुटवेअर ऎसा जो बदल दें आपका अंदाज
फुटवेअर लेते समय उसका अन्दरूनी तला अवश्य देखें। वह सॉफ्ट होना चाहिए। जिस हिस्से पर आपके पैर आएंगे वह नरम हो और उसमें पसीना सोखने की क्षमता भी होनी चाहिए। स्लिम लगने के लिए पॉइन्टेड फुटवेअर पहनें। अगर आपके पैरों में से बदबू आती है, तो पूरी तरह से बंद फुटवेअर ना पहनें। ऎसा फुटवेअर लें, जिसके अन्दर फैब्रिक या लेदर की लाइनिन्ग हो । इससे पसीना कम आएगा और पैर फ्रेश रहेंगे। सैन्डल्स पहनने का शौक है और पैर लम्बे दिखाना चाहती हैं, तो बहुत चौडे स्ट्रैप्स ना पहनें। स्ट्रैप न्यूट्रल या आपकी स्किन के कलर के हों, तो बेहतर होगा। अगर पैर शरीर के मुकाबले बहुत छोटे हों, तो पूरी तरह से बंद फुटवेअर ना पहनें। फुटवेअर ऎसा हो, जिसमें आपके पैरों की उंगलियाँ ना दबें। उंगलियों के बीच स्पेस होना चाहिए।
फुटवेअर ऎसा जो बदल दें आपका अंदाज Previousफुटवेअर ऎसा जो बदल दें आपका अंदाज Next
good Footwear

Mixed Bag

Ifairer