1 of 5 parts

त्वचा में निखार लाना है तो...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Apr, 2014

त्वचा में निखार लाना है तो...
त्वचा में निखार लाना है तो...
दही से आपकी त्वचा में नई रंगत व चमक आती है। दही के साथ आप बेसन या चोकर मिलाकर भी चेहरे पर लगा सकती हैं। इस प्रकार दही का एक गुणकारी सौंदर्य प्रसाधन के रूप में प्रयोग कर आप अपनी त्वचा में निखार ला सकती हैं। अगर आपको अपनी उम्र छुपानी हो तो अपने चेहरे को एकदम दमकता हुआ सा बना लें। कॉस्मेटिक्स से आपके चेहरे की रंगत कुछ समय के लिए बरकरार रह सकती है लेकिन घर में मौजूद प्राकृतिक दही को चेहरे पर लगाने से उसकी रंगत हमेशा बरकरार बनी रहेगी। त्वचा की रंगत निखारने में दही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। दही खाना ना केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है बल्कि इसे शरीर पर उबटन या किसी फेस पैक में मिला कर भी लगाया जा सकता है। तो ऎसे में चलिये जानते हैं दही का त्वचा पर निखार किस प्रकार से होता है।
त्वचा में निखार लाना है तो... Next
Use yogurt as a healthy cosmetics can improve upon your skin, New texture and glow of your skin is yogurt.

Mixed Bag

Ifairer