1 of 6 parts

ग्लैमर लुक चाहती हैं तो बालों को करें रंगीन

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Aug, 2013

ग्लैमर लुक चाहती हैं तो बालों को करें रंगीन
ग्लैमर लुक चाहती हैं तो बालों को करें रंगीन
खूबसूरत और लंबे बाल सभी को लुभाते हैं, लेकिन जब यही बाल कलर किए हुए हों तो वो स्टाइल स्टेटमेंट बन जाते हैं। यदि आप भी अपनी पर्सनेलिटी को निखारना चाहते हैं तो हेयर कलर से करें अपना मेकओवर। फैशन की दौड में आगे रहना है तो अपनी पर्सनेलिटी को निखारना बेहद जरूरी है और इसके लिए सिर्फ खूबसूरत त्वचा ही नहीं, बालों की खूबसूरती भी मायने रखती है। तभी तो आजकल बालों के लिए लोग न जाने कितने एक्सपेरिमेंट करने लगे हैं वरना एक समय था, जब लोग अपने सफेद बालों को रंगने के लिए मेहंदी लगाया करते थे। फिर चलन आया हेयर कलर का। सफेद बालों को रंगने के लिए लोगों को एक और विकल्प मिल गया है। तरह-तरह के हेयर कलर बाजार में मिलने लगे, लेकिन अब ऎसा नहीं रहा। आज लोग फैशनेबल दिखने के लिए हेयर कलर करते हैं। उनके लिए हेयर कलर करवाना एक स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है, बल्कि पर्सनेलिटी का मेकओवर करना हो तो हेयर कलर बहुत अहम भूमिका निभाता है। आज मार्केट में कई तरह के हेयर कलर उपलबध हैं, जिसमें कुछ अच्छे ब्रांडेड हेयर कलर हैं तो कुछ सस्ती `ालिटी के भी। कई बार सही `ालिटी के हेयर कलर का इस्तेमाल न किए जाने पर बालों पर उनका विपरीत प्रभाव पडता है और बाल खराब हो जाते हैं। कई बार तो यह भी देखने में आता है कि फैशन के लिए इस्तेमाल किए गए खराब केमिकल युक्त हेयर कलर से बाल समय से पहले ही सफेद हो जाते हैं, फिर आजकल तो फैशन ट्रेंड को अपनाने के लिए टीनएजर्स भी हेयर कलर का इस्तेमाल करने लगे हैं। इससे उस समय तो बाल खूबसूरत दिखते हैं, लेकिन आगे चलकर बाल खराब होने लगते हैं, साथ ही बालों से जुडी अन्य समस्याएं भी होने लगती हैं। इसलिए बालों के लिए हमेशा सही प्रोडक्ट का चुनाव करें, जिससे आपके बालों की कुदरती खूबसूरती कायम रहे। बालो की खूबसूरती के लिए कुदरती गुणों से भरपूर जैसे - मेहंदी व हर्बल जडी-बूटियों का ही इस्तेमाल करें। जैसा कि पुराने जमाने में हमारी दादी-नानी किया करती थी।
ग्लैमर लुक चाहती हैं तो बालों को करें रंगीन 	 Next
look glamour hair color

Mixed Bag

Ifairer