1 of 1 parts

सुहाने मौसम में हो जाएये बेसन ब्रेड वडा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Oct, 2013

सुहाने मौसम में हो जाएये बेसन ब्रेड वडा
मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है तो क्यों ना कुछ चटपटी व लजीज रेसिपीज ट्राई करें और इस सुहाने लम्हे को बेसन ब्रेड वडा से यादगार बनाएं।

सामग्री
6 ब्रेड की स्लाइस टुकडों में कटी हुई।
3 टेबलस्पून पानी,
2-2 टेबलस्पून बेसन और फेंटा हुआ दही
1 टेबलस्पून अदरक हरी मिर्च का पेस्ट
1 टेबलस्पून कालीमिर्च पाउडर आधा-आधा कप शिमला मिर्च और प्याज बारीक कटे हुए
नमक स्वादानुसार
तलने के लिए तेल।

बनाने की विधि- सारी सामग्री को मिलाकर गोल और चपटे वडे बनाकर क्रिस्पी होने तक तल लें।
vada Bread flour

Mixed Bag

Ifairer