1 of 2 parts

अगर ऑफिस में है किसी से आपको प्यार तो इन बातों का रखे ध्यान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Apr, 2021

अगर ऑफिस में है किसी से आपको प्यार तो इन बातों का रखे ध्यान
अगर ऑफिस में है किसी से आपको प्यार तो इन बातों का रखे ध्यान
अक्सर आपने ऑफिस में इश्क के परवाना चढने के कई किस्से सुने होंगे। एक सर्वेक्षण के जरिए भी यह बात सामने आई है। लगभग 85 फीसदी लोगों को अपने सहकर्मी के साथ रोमांस में कोई झिझक नहीं है, बशर्ते दोनों के काम जुदा हों। यह बात हम सभी जानते है कि प्यार पर किसी का जोर नही चलता। प्यार कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकता है।

लेकिन यदि ये प्यार अपने ऑफिस के ही किसी कलीग से हो जाए तो ये समझना थोडा मुश्किल हो जाता है कि उसके साथ ऑफिस में कैसा व्यवहार किया जाए। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने कलीग, जिससे आपको प्यार हो गया है, उसके साथ ऑफिस में कैसा बर्ताव करें जिससे आप और आपके प्यारे साथी को लोगों के सामने शर्मिदा न होना पडे।

आइए जानते हैं कि क्या हैं वे रोमांस के शालीन टिप्स

यदि ऑफिस में आपको किसी से प्यार हो गया है तो ऐसे में जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्यार के चर्चे किसी तीसरे को पता न चलें।


#आलिया भट्ट की कातिल अंदाज देखकर दंग रहे जाऐंगे आप


अगर ऑफिस में है किसी से आपको प्यार तो इन बातों का रखे ध्यान  Next
love in the office,5 things to keep in mind,love,85 percent people,romance with a colleague

Mixed Bag

Ifairer