1 of 1 parts

चाहते हैं सफेद बालों से मुक्ति तो अपनाइए यह घरेलू नुस्खा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Dec, 2021

चाहते हैं सफेद बालों से मुक्ति तो अपनाइए यह घरेलू नुस्खा
बालों को लेकर हर महिला पुरुष यहाँ तक कि बच्चे भी चिंता में रहते हैं। बालों का बढऩा, झडऩा, टूटना, गिरना, या फिर धीमी गति से बढऩा कई बातें हैं जिनको लेकर तनाव पैदा हो जाता है। बालों की समस्याओं से निजात पाने के लिए महंगे से महंगे से ट्रीटमेंट शुरू किए जाते हैं। वैसे तो ऊपर बताई गई बालों की समस्याएँ आम हैं जिनको लेकर व्यक्ति उतना चिंतित नहीं होता, जितना वह असमय सफेद होते बालों को लेकर होता है। अपने सफेद होते बालों को छुपाने के लिए व्यक्ति कई जतन करता है। वह आजकल के हेयर ट्रांसप्लांट करने वालों तक भी पहुँच जाता है। यदि आपके बाल भी असमय सफेद हो रहे हैं तो आप किसी चिकित्सक या नए-नए विकल्प तलाशने से पहले कुछ देशी नुस्खों को आजमा कर देखें, हो सकता है उससे आपके असमय सफेद होते बालों की संख्या में कमी होने लग जाए। आपने गुड़ का नाम तो सुना व देखा ही होगा। यह बड़े काम की खाद्य सामग्री है। यदि आप गुड़ का सही तरीके से सेवन करे तो आप अपने सफेद होते बालों से निजात पा सकते हैं।
आइए डालते हैं एक नजर इस देशी उपाय पर...

गुड़ और मेथी दाना
मेथी दाना के लिए कहा जाता है कि यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसका गुड़ के साथ उपयोग करें तो इसका लाभ दोगुना हो जाता है। बहुत आसान तरीका है। मेथी दाने का पाउडर बनाकर रख लीजिए। हर सुबह सबसे पहले गुड़ के साथ मेथी दाने के पाउडर का सेवन करना शुरू कर दीजिए। इसे आप कुछ दिनों तक लगातार करते रहें। मेथी दाने से बाल बहुत मजबूत होते हैं और उनकी ग्रोथ भी बढ़ती है। गुड़ और मेथी दाना एक साथ मिलकर आपके बालों को समय से पहले सफेद नहीं होने देते।

मेथी दाना का दूसरा उपयोग
मेथी दाने का और भी कई तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। बालों के लिए मेथी दाने का सेवन गुड़ के साथ करने के अलावा उसे अलग अलग तरीके से लगाना भी लाभकारी होता है।
आपकी तासीर गर्म है और ज्यादा मेथी दाना आपको नुकसान करता है तो मेथी दाने का पानी बनाकर रखें। इसके लिए रात में ही मेथी दाना भिगोकर रख दें। सुबह भीगे हुए मेथी दाना को उबाल कर छान लें। इस पानी से बाल धोएं और दस मिनट के लिए छोड़ दें। दस मिनट बाद सादे पानी से बाल धो लें।
अगर आपको मेथी दाने से कोई तकलीफ नहीं होती है तो रात में भीगे मेथी दाने का पेस्ट बनाकर लगाए। इससे भी बालों में नई जान आ जाएगी।
नारियल तेल में मेथी दाने का पाउडर डालें। इस तेल को खूब अच्छे से गर्म कर लें। तेल ठंडा होने पर जड़ों में इसकी मसाज करें। रूसी कम करने के लिए ये कारगर उपाय है। ऐसा ही असर मेथी दाना, नींबू के साथ मिलकर भी दिखाता है। इन दोनों का पेस्ट लगाने से बालों में नई चमक आती है साथ ही स्कैल्प भी हेल्दी होती है।

#परिणीती का मस्त Style देखकर आप भी कहेंगे हाय!


getting rid of white hair , Jaggery and Fenugreek Seeds , home remedy , white hair

Mixed Bag

News

आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार
आलिया-रणबीर की बेटी राहा का जन्मदिन आज, पापा ने लुटाया प्यार

Ifairer