मानसून के समय में कपड़ों से आ रही है बदबू, तो ऐसे रखें कपड़े
By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 July, 2024
मानसून का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में रहन-सहन का तरीका थोड़ा बदल लेना चाहिए। अक्सर अलमारी में बदबू आने लग जाती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कपड़ों में नमी और अलमारी की दीवारों पर भी नमी होती है जिससे बदबू आती है। मानसून के मौसम में आपको अपने कपड़ों का रखरखाव बदल लेना चाहिए अलमारी में कई सारी कीमती साड़ी सूट बाकी दूसरे कपड़े खराब हो सकते हैं। इस मौसम में आपको कपड़े रखने के तरीके के बारे में बताया जाएगा।
कपूर की गोलीअलमारी में कपड़े रखने से पहले आपको अलमारी खोलकर उसमें कपूर के टुकड़े रख देने चाहिए। इस तरह से अलमारी में बदबू नहीं आती है और आपके कपड़े सुरक्षित रहते हैं।
कॉफी मानसून के समय में अगर आप अपने कपड़ों को अलमारी में रख रहे हैं तो धोते समय डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें कपड़ों से बदबू नहीं आएगी। इसके अलावा आप अपने कपड़ों की अलमारी में कॉफी पाउडर रख सकते हैं इस तरह से बदबू दूर हो जाती है।
बेकिंग सोडा आप अपने कपड़ों में बेकिंग सोडा नींबू और डिटर्जेंट का घोल बनाकर इस्तेमाल करें इस तरह से कपड़े अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं। इसके अलावा आपके कमरे का पंखा चला देना है कुछ ही समय में बदबू निकल जाती है।
#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...