1 of 1 parts

खाना बनाते समय जल गया है हाथ, तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Sep, 2024

खाना बनाते समय जल गया है हाथ, तो ट्राई करें ये घरेलू उपाय
महिलाओं का ज्यादातर समय किचन में ही जाता है वह अपने परिवार को बनाने खिलाने में व्यस्त रहती है। इस दौरान अगर आपका हाथ जल जाता है तो आपको कुछ खास टिप्स फॉलो कर लेना चाहिए। अगर आपके हाथ पर भाप या फिर गरम-गरम चाय गिर गई है तो इससे फोड़ा निकल सकता है। इसका बेहतर उपाय यह है कि आप कुछ घरेलू तरीकों को फॉलो कर लीजिए जिससे कि जलने के बाद फोड़ा निकलने का खतरा नहीं रहेगा। कई बार ऐसा होता है कि इलाज ना पता होने की वजह से हाथ चलने के बाद या तो वह जलन देता है या फिर फोड़ा निकल जाता है।
जलने के तुरंत बाद, प्रभावित हिस्से को ठंडे पानी में रखें या ठंडे पानी से धोएं। इससे जलन कम होगी और दर्द से राहत मिलेगी। ठंडा पानी जलन को शांत करने में मदद करता है और सूजन को कम करता है।

बर्फ का एक टुकड़ा लेकर जले हुए हिस्से पर रखें या बर्फ के पानी में भिगोएं। इससे जलन कम होगी और सूजन नहीं होगी। बर्फ की ठंडक जलन को कम करती है और दर्द से राहत दिलाती है।

जले हुए हिस्से पर नारियल तेल या दही लगाएं। इससे जलन कम होगी और दर्द से राहत मिलेगी। नारियल तेल और दही दोनों ही जलन को शांत करने में मदद करते हैं और त्वचा को सूदिंग प्रभाव देते हैं।

एलोवेरा जेल जले हुए हिस्से पर लगाएं। इससे जलन कम होगी और त्वचा को शांति मिलेगी। एलोवेरा जेल त्वचा को शांत करने में मदद करता है और जलन को कम करता है।

अगर जलन गंभीर है या दर्द बहुत ज्यादा है, तो तुरंत मेडिकल सहायता लें। गंभीर जलन के मामले में डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है ताकि उचित उपचार मिल सके।

जले हुए हिस्से को साफ रखें और इन्फेक्शन से बचाएं। जले हुए हिस्से को साफ रखने से संक्रमण का खतरा कम होता है और जलन जल्दी ठीक होती है।

जले हुए हिस्से को आराम दें और कुछ दिनों तक उसे ज्यादा इस्तेमाल न करें। जले हुए हिस्से को आराम देने से जलन जल्दी ठीक होती है और दर्द से राहत मिलती है।

#बॉलीवुड सेलिब्रिटीज सफेद रंग के लिबास में


If your hand gets burnt while cooking, try these home remedies, home remedies, burnt

Mixed Bag

Ifairer