1 of 1 parts

ईशा गुप्ता ने अपनी स्टाइल मंत्र का किया खुलासा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Dec, 2019

ईशा गुप्ता ने अपनी स्टाइल मंत्र का किया खुलासा
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता ने अपनी स्टाइल मंत्र का खुलासा करते हुए कहा, मैं कपड़े खुद के लिए पहनती हूं, दूसरों के लिए नहीं।
जन्नत 2 की अभिनेत्री का कहना है कि इंसान को किसी ट्रेंड के बजाय अपनी खुद की स्टाइल या शैली का अनुकरण करना चाहिए।

आईएएनएस लाइफ के साथ एक साक्षात्कार में ईशा ने अपनी स्टाइल और फैशन से जुड़े कई सवालों के खुलकर जवाब दिए।

पेश हैं ईशा से बातचीत के कुछ अंश :

1. आपका स्टाइल मंत्र क्या है?

ईशा : मेरा स्टाइल मंत्र कपड़े खुद के लिए पहनना है, दूसरों के लिए नहीं।

2. तीन फैशन टिप्स?

ईशा : एक बेहतरीन स्टाइलिस्ट का होना।

3. एक बहुत ही साधारण से दिन में आप क्या पहनना पसंद करती हैं?

ईशा : मेरा स्टाइल बहुत रेट्रो (पुराने जमाने का) है और मुझे यह बहुत पसंद है।

4.अगर आप किसी खास समारोह में जाती हैं, तो क्या पहनना पसंद करेंगी?

ईशा : यह उस समारोह और उस विशेष समारोह के लिए मेरे मूड पर निर्भर करता है।

5. कुछ ऐसा, जिसे आपने अपनी मां या बहन के वॉर्डरोब से चुराया है?

ईशा : मेरी मां के गहनों का सेट, जिसे उन्होंने अपनी शादी के रिसेप्शन में पहना था, ये बेहद हल्के और कीमती हैं, मैंने शुरू से ही उन्हें यह कह रखा था कि मुझे यह चाहिए।

6. बॉलीवुड में आप किसे सबसे वेल-ड्रेस्ड शख्स मानती हैं?

ईशा : सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा।

7. कोई फैशन टिप्स?

ईशा : ट्रेंड नहीं, बल्कि अपने स्टाइल का अनुकरण करें।

8. अपने आने वाली परियोजनाओं के बारे में कुछ बताइए।

ईशा : मैं फिल्म टिप्सी पर काम कर रही हूं जिसे दीपक तिजोरी निर्देशित कर रहे हैं। मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ और नहीं कह सकती सिवाय इसके कि यह चार गर्लफ्रेंड्स की कहानी है। (आईएएनएस)

#पुरुषों की इन 5 खूबियों पर मर-मिटती हैं महिलाएं


imitate your style,trend,esha gupta,ईशा गुप्ता,bollywood news in hindi,bollywood gossip,bollywood hindi news

Mixed Bag

Ifairer