1 of 5 parts

अक्षय तृतीया का महत्व

By: Team Aapkisaheli | Posted: 22 Mar, 2018

अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया का महत्व
हिंदू धर्म की मान्यताओं अनुसार वर्ष की कुछ तिथियां बडी ही शुभ मानी जाती है। यह माना जाता है कि ये तिथियां शुभ फलों को प्रदान करती हैं क्योंकि चोरों युगों अर्थात सत्ययुग, त्रेतायाुग, द्वारपर युग और कलियुग में से त्रेतायुग की शुरूआत अक्षय तृतीया के दिन से ही हुई थी। इसलिए इस तिथि को युग के आरंभ की तिथि यानी युर्गाद तिथि भी कहा जाता है। अक्षय तृतीया या आखा तीज वैशाख मास में शुल्क पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है। इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है। वैसे तो सभी बारह महीनों को शुक्ल पक्षीय तृतीय शुभ होती है, किंतुल वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है। अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें


अक्षय तृतीया का महत्व  Next
Importance of Akshaya tritiya, astha and bhakti, hindu festival, Akshaya tritiya, hindu religions,

Mixed Bag

Ifairer