जानिये: ईद उल-फितर के महत्व के बारे में
By: Team Aapkisaheli | Posted: 15 Jun, 2017
ईद
के दिन मस्जिदों में सुबह की नमाज से पहले हर मुस्लमान का फर्ज है कि वो
दान दे। इस दान को जकात उल-फितर कहते हैं, रोजा की समाप्ति की खुशी के
अलावा इस इर्द में मुस्लमान अल्लाह का शुक्रिया अदा इसलिए भी करते हैं कि
उन्होंने महीने भर के रोजा रखने की शक्ति दी।
#गोपी बहू कितना ग्लैमर अवतार देखकर चौंक जाएंगे आप!