मकर संक्रांति का महत्व
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Jan, 2018
संक्रांति का मानव जीवन पर असर-
ऐसा
माना जाता है, कि पृथ्वी को कर्क और मकर रेखाएं काटती हैं। सूर्य जब कर्क
रेखा का पार करता हैं, तो पृथ्वी की जनसंख्या वाले हिस्से में प्रकाश कम हो
जाता है, इसी दौरान धनु मे सूर्य का संचार होने पर सर्दी अधिक होती है,
जबकि मकर में सूर्य का संचार होने पर सर्दी कम होने लगती है। मकर संक्रांति
से गर्मी तेज होने लगती है और हवाएं चलने लगती हैं। बसंत पंचमी से ये
हवाएं गर्म होने लगती हैं, जिसकी वहज से रक्त संचार बढ जाता है। उन्नत कम,
अच्छी संगति और उच्च चिंतन ही मानव को प्रगति पथ पर अग्रसर करते हैं, इसलिए
सूर्य से यही प्रार्थना करनी चाहिए कि वे हमें विकारों से मुक्त करें।
#अनचाहे बालों को हटाना अब मुसीबत नहीं...