मंगलसूत्र का महत्व
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2017
अधिकतर हिन्दू महिलओं के लिए
मंगलसूत्र एक अनमोल गहना है। जो पति और पत्नी के बीच प्रेम और विश्वास का
प्रतीक है। ऐसी मान्यता है कि मंगलसूत्र का जो भाग सोने से बना होता है वो
देवी पार्वती को दर्शाता है और काले मोती भगवान शिव को दर्शाते हैं। हिन्दू
धर्म में भगवान शिव और माता पार्वती के वैवाहिक जीवन को आदर्श माना गया है
इसलिए मंगलसूत्र पहनने का उद्देश्य यह भी होता है कि इसे पहनने वाली महिला
और उसके पति का वैवाहिक रिश्ता भी माता पार्वती और भगवान शिव की तरह ही
मधुर और सफल हो।
#गर्लफ्रैंड बनने के बाद लडकियों में आते हैं ये 10 बदलाव