जानिये:Communication के बारे में कुछ जरूरी बातें
By: Team Aapkisaheli | Posted: 24 July, 2016
घर पर भी युवाओं या किशोरों से बातचीत के दौरान या सामान्य रूप से बातचीत
के दौरान भी अगर आप किसी विवाद को समाप्त करना चाहते हैं तब बातचीत की
शुरुआत जिन मुद्दों पर असहमति है उनसे न करके जिन बातों पर सहमति है, उससे
करेंगे तब बात बनेगी जरूर। कॉर्पोरेट वल्र्ड में किसी भी उत्पाद या किसी
अन्य कंपनी से डील करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाता है। दोनों साझा रूप
से किन बातों पर सहमत हैं। एक बार हां की मुहर लग जाने के बाद अन्य बातें
करने में आसानी हो जाती है।