1 of 1 parts

वर्किंग वूमंस के लिए जरूरी टिप्स, लैपटॉप को हैक होने से बचाएं

By: Team Aapkisaheli | Posted: 17 Dec, 2024

वर्किंग वूमंस के लिए जरूरी टिप्स, लैपटॉप को हैक होने से बचाएं
आजकल देश और दुनिया में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे बढ़ गई है की यह हमारे काम को बेहतर ढंग से मैनेज करती है। लेकिन दूसरी तरफ टेक्नोलॉजी का बढ़ना नुकसान भी साबित हो रहा है इससे कई अपराध बढ़ रहे हैं। अपने काम को आसान बनाने के लिए लोग कंप्यूटर और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं जिनमें एप्स भी डाउनलोड करते हैं। ऐसे में आपका पूरा डाटा खतरे में आ सकता है। इस तरह के ऐप्स की मदद से हैकर्स आपकी एक्टिविटी पर नजर रखते हैं और मौका मिलते ही फ्रॉड कर देते हैं। ऐसे में लोगों के लिए जरूरी है की फ्रॉड किस तरह से होता है इन चीजों को समझ ले। कुछ जानकारी की मदद से आप इसके बारे में जान सकते हैं।
वायरस घुसने के संकेत

1. किसी भी फाइल या फिर एप के खुलने में समय लगना
2. कंप्यूटर का धीरे चलना
3. पॉप अप और स्पैम दिखाई देना
4. लैपटॉप का लॉक होना
5. मैलवेयर
6. बदल सकता है होम पेज
7. अननोन प्रोग्राम दिखना
8. मेल अकाउंट से ईमेल आना
9. सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डिसएबल
10. लैपटॉप की बैटरी अचानक ऑफ हो जाना
11. सिस्टम का क्रेश होना
12. स्क्रीन फ्रिज हो जाना

कैसे हटा सकते हैं वायरस

अपने कंप्यूटर से वायरस को हटाने के लिए आपको वायरस प्रोटेक्ट टूल डाउनलोड करना होगा। साथ ही आपको इन चीजों पर भी खास ध्यान देना है ताकि लैपटॉप को हैक होने से बचाया जा सके।

1. टी वाइरस या एंटी मालवेयर टूल
2. सिस्टम को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करके सेफ मोड में इंटर कीजिए
3. डिवाइस में डेंजरस एप्स को चेक करने के लिए टास्क मैनेजर ओपन करें
4. एंटीवायरस ऑन स्क्रीन जो वायरस को स्कैन करेगा
5. अपनी सिस्टम से cache को क्लीन कीजिए और दोबारा अपडेट करें

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


Important tips for working women, protect your laptop from being hacked, working women, hacked, Important tips, protect , laptop

Mixed Bag

Ifairer