परमानेंट मेकअप से निखारे अपना सौंदर्य
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2014
कब तक असरदार : परमानेंट मेकअप का असर उम्रभर नहीं रहता। कुछ समय के बाद यह फीका पडने लगता है। वैसे विशेषज्ञों के मुताबिक कम से कम 5 साल तक मेकअप में ताजगी बनी रहती है। ये युवती की त्वचा पर निर्भर करता है कि त्वचा पर मेकअप कितने बढिया तरीके से टिक पाता है। परमानेंट मेकअप त्वचा के प्रकार पर भी निर्भर करता है, इस कारण एक-दूसरे के मेकअप में अंतर देखने को मिलता है।
किसी अच्छे विशेषज्ञ से ही परमानेंट मेकअप कराएं, तो नतीजे लंबे समय के लिए और अच्छे मिलेंगे। धूप और स्क्रब जैसे एक्सफोलिएशन क्रीम से परमानेंट मेकअप लंबे समय तक नहीं टिक पाता है। सनस्क्रीन और सनग्लास पहनने से मेकअप की लाइफ बढ जाती है। कुछ सालों में परमानेंट मेकअप का रंग फीका पड गया हो, तो उसे टचअप करा सकती हैं।